सुदूर अंचलों तक पहुंच रहा विकास, यही तो है सुशासन तिहार : सीएम साय

sayccc

रायपुर। सीएम साय जन कल्याण एवं सुशासन के महापर्व, सुशासन तिहार के अंतर्गत आज दंतेवाड़ा के ग्राम मुलेर पहुंचे। गाँव के आत्मीय वातावरण में इमली पेड़ की शीतल छांव तले चौपाल लगाई। ग्रामीणों द्वारा, बस्तर की समृद्ध संस्कृति के प्रतीक गौर मुकुट, महुआ एवं आमपत्ती से बने हार, पहनाकर किए गए स्वागत से अभिभूत हूँ।

चौपाल में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और समाधान किया। साथ ही हितग्राहियों से बातचीत कर, धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली और जन सुविधाओं के अनुरूप विभिन्न घोषणाएं की। साथ ही मुलेर गांव में चौपाल के दौरान, 10वीं की बोर्ड परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रमशिला नाग से मुलाकात हुई। इस दौरान बिटिया को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

हमारी सरकार प्रदेश में शिक्षा के प्रसार के लिए संकल्पित है। अब इसके सकारात्मक परिणाम सुदूर एवं वनांचल क्षेत्रों से टॉपर्स के रूप में सामने आ रहे हैं।

रीसेंट पोस्ट्स