सांसद गोद ग्राम अरमरीकला में विकास कार्य हेतु बैठक सम्पन्न
सांसद मोहन मंडावी एक दिवसीय प्रवास पर पहुँचे गुरुर ब्लाक के ग्राम अरमरीकला
गुरुर। कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी ग्राम अरमरीकला पहुंच कर सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के विकास हेतु बैठक में शामिल हुए, जहां ग्राम में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने व अन्य विकास कार्य करने की बात सांसद मोहन मंडावी ने कही।
ग्राम पंचायत अरमरीकला के सरपंच तिजुराम मंडावी ने बाजार स्थल पर सीमेंटीकरण, उप स्वास्थ्य केंद्र में 10 बिस्तर में वृद्धि करने, नाली, सड़क निर्माण सहित अन्य विकास कार्यो के लिए मांग पत्र सौपा, सभी मांगों को सांसद श्री मंडावी ने पूरा करने आश्वासन दिया।
गांव मे सैकड़ों पेड़ लगाकर सुरक्षा करने वाले ग्रामीण का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में सांसद मोहन मंडावी ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर इसका लाभ लेने ग्रामीणों को प्रेरित किया, इस दौरान ग्राम के वरिष्ठ नागरिक पुनारद राम पटेल का सांसद मोहन मंडावी ने सम्मान भी किया। ग्रामीण पुनारद पटेल ने गाँव में एक साथ 100 वृक्ष लगाकर उसकी सुरक्षा भी कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरिकृष्ण गंजीर व आभार शक्ति केंद्र के संयोजक वासुदेव मारकण्डे ने माना।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, सुशीला साहू, पवन साहू, भाजपा मडंल अध्यक्ष कौशल साहू, पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी राम साहू, राकेश यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष ईशाप्रकाश साहू, सांसद प्रतिनिधि डॉ. हरिकृष्ण गंजीर, जनपद सदस्य आदित्य पिपरे, नरेश साहू, शरद ठाकुर, राजीव शर्मा, गजेन्द्र यादव, मेहत्तर नेताम, तीजू मंडावी, तेज राम साहू, खेमलाल देवांगन, मनीष साहू, कुबेर साहू, महेन्द्र साहू, भोज देवांगन, झलेन्द्र सिन्हा, केशव धनकर, जागेशवर कुमार साहू, मितेश साहू, सहित कार्यकर्ता, पंचायत के पदाधिकारी व ग्रामीण जन शामिल थे।