देर रात बजा रहे थे डीजे, पुलिस ने की कार्रवाई, वाहनों को किया जब्त

dj

दुर्ग। कोतवाली पुलिस ने कव्वाली के आयोजन के दौरान बिना अनुमति डीजे बजाने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात पटेल चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन में नियम विरुद्ध डीजे बजाया जा रहा था।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी डीजे और गाडिय़ां जब्त कर ली। अफसरों के मुताबिक डीजे संचालकों को ध्वनि विस्तार यंत्रों के उपयोग संबंधी दिशा निर्देश जारी किया गया था। रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध के बावजूद डीजे बजाया जा रहा था।

पुलिस ने इन्द्र कुमार निवासी रायपुर के कब्जे से गाड़ी, संदीप संवते निवासी राजनांदगांव के कब्जे से गाड़ी, हेमंत यादव निवासी दुर्ग के कब्जे से गाड़ी और शेख जमील निवासी दुर्ग के कब्जे से गाड़ी व डीजे जब्त किया।

रीसेंट पोस्ट्स