छत्तीसगढ़ में 4000 सरकारी स्कूलों में लग जाएंगे ताले और खोले जाएंगे 67 नए मयखाने, NSUI ने खोला मोर्चा

istock-high-school-student-schoo

धमतरी। कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई ने छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने रविवार को धमतरी जिले में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

इन लोगों का आरोप है कि सरकार युक्तियुक्तकरण के नाम नाम पर प्रदेश में 4 हजार स्कूलों को बंद करने जा रही है. वहीं, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए 67 शराब की नई दुकान खोलने जा रही है.

लिहाजा, सरकारी की कथित इस गलत नीति के खिलाफ एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में रविवार को धमतरी जिले में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बाहर स्कूली ड्रेस में बच्चों को बाहर बिठाकर और मुंह पर काली पट्टी व हाथों में तख्तियां लेकर सरकार की गलत नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया.

हाथों में तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार की गलत नीति के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि 4000 स्कूलों को बंद करने का फैसला लेकर और शराब दुकानों की संख्या को बढ़ाकर प्रदेश सरकार युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

शिक्षा की जगह शराब को प्राथमिकता देने का आरोप

इस प्रदर्शन में स्कूल के सामने, स्कूल ड्रेस में बच्चों को स्कूल के गेट के सामने बिठाकर कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर, मुंह पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से सरकार की नीति के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राजा देवांगन और पारस मणि साहू ने कहा कि प्रदेश में 4000 स्कूलों के बंद होने की योजना और सरकार द्वारा 67 नई शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. यानी शिक्षा की जगह सरकार शराब को प्राथमिकता दे रही है.

वहीं, इस पर एनएसयूआई चुप नहीं बैठेगी और यह भी कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने स्वामी आत्मानंद स्कूल छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर खोला था, जिसका अलग ही पहचान बन चुका है, लेकिन साय सरकार इसे भी अनदेखा कर रही है. वहीं, यह प्रदर्शन के माध्यम से छात्रों के उज्जवल भविष्य की रक्षा और शिक्षा व्यवस्था को बचाने के उद्देश्य से यह प्रदर्शन किया गया.

भाजपा ने आरोप को नकारा

वहीं, इस पूरे मामले पर धमतरी जिले के महापौर रामू रोहरा ने कहा कि भाजपा की साय सरकार स्कूलों को बंद नहीं कर रही है. बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, इसलिए स्कूलों को मर्ज किया जा रहा है, ताकि बच्चे अच्छे स्कूल के साथ ही अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें. उन्होंने आगे कहा कि जो स्कूल जर्जर अवस्था में है, उसे सुधारा जा रहा है. जहां स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है, उन्हें भी मर्ज किया जा रहा है।

रीसेंट पोस्ट्स