नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे सीएम विष्णुदेव साय, छत्त्तीसगढ़ की योजनाओं पर रखेंगे प्रस्ताव


रायपुर। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में छत्तीसगढ़ सरकार के साथ नीति आयोग की पहली बैठक 24 तारीख को होगी। बैठक में सीएम विष्णु देव साय, और दोनों डिप्टी सीएम शिरकत करेंगे। इसमें राज्य की कुछ प्रमुख योजनाओं के लिए पीएम आवास से लेकर अन्य प्रमुख योजनाओं के लिए मांगपत्र रखेंगे।
बैठक में शामिल होने सीएम साय, डिप्टी सीएम अरूण साव व विजय शर्मा के साथ ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी 23 तारीख को दिल्ली जा रहे हैं। नीति आयोग की बैठक 24 तारीख को सुबह 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी।
साय के सीएम बनने के बाद नीति आयोग के पहली बैठक है। आयोग की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में पीएम आवास के लिए अतिरिक्त आबंटन की मांग हो सकती है। पीएम आवास योजना के लिए नई गाईड लाईन के अनुसार सर्वे कराया जा रहा है। कुल 26 लाख आवास का निर्माण हो रहा है। इसी नक्सल क्षेत्रों में विकास योजनाओं के लिए आबंटन की मांग हो सकती है। इसके अलावा नवा रायपुर में विकास योजनाओं के मांग पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।