मुस्लिम युवक के साथ भागी सिंधी युवती, नाराज लोगों ने किया SSP बंगले और थाने का घेराव


बिलासपुर| छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। शहर में एक बार फिर अंतरधार्मिक प्रेम प्रसंग से उपजा मामला सामने आया है। सिंधी समाज की एक युवती द्वारा मुस्लिम युवक के साथ भाग जाने के बाद पूरे समाज में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के विरोध में समाज के सैकड़ों लोग मंगलवार की देर रात सिविल लाइन थाने और SSP बंगले का घेराव करने पहुंचे।

परिजनों ने युवती के अपहरण का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि युवती बालिग है और अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई है। इसके बाद पुलिस ने अपहरण के आरोप को खारिज कर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया।
इस बीच, युवती का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसने साफ कहा है कि वह अपनी इच्छा से घर छोड़ी है और युवक अजहर के साथ कोर्ट मैरिज कर चुकी है। युवती ने अपने बयान में परिजनों पर किसी भी प्रकार का दबाव न डालने की भी अपील की है।
युवती के परिजन और सिंधी समाज इस विवाह से संतुष्ट नहीं हैं और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। समाज के प्रतिनिधियों ने SSP से मिलकर युवती को वापस लाने और युवक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
फिलहाल, पुलिस युवती के बयान और वीडियो के आधार पर जांच कर रही है और कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। मामला संवेदनशील होने के चलते प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है। कहा जा रहा है भीड़ विधायक के घर भी पहुंची हुई है। पुलिस मामले को संभालने में जुटी हुई है।