साराभाई वर्सेज साराभाई फेम राजेश कुमार को हुआ कोरोना

मुंबई । ‘साराभाई वर्सेज साराभाई: टेक 2’, ‘खिचड़ी’ और ‘शरारत’ जैसे हिट टीवी शोज का हिस्सा रहे राजेश कुमार को कोरोना संक्रमण हो गया है। राजेश फिलहाल टीवी शो ‘एक्सक्यूज मी मैडम’ की शूटिंग कर रहे थे। राजेश कुमार को घर पर ही क्वॉरंटीन किया गया है। राजेश कुमार ने कुछ ही दिन पहले शूटिंग शुरू की थी और सेट पर वह हर तरह की सेफ्टी बरत रहे थे। खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर राजेश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की और बताया कि वह होम क्वॉरंटीन में हैं।
राजेश कुमार ने वैसे तो दर्जनों टीवी शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में रोसेश के किरदार से ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी मिली। वहीं पिछले दिनों राजेश कुमार ने कहा था कि वह अलग-अलग तरह के रोल करना चाहते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण वह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं और इसलिए स्क्रीन पर कम नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वह ऐक्टिंग की दुनिया से थोड़ा सा हटकर खेती में ध्यान देने लगे थे, जिसके कारण लोगों को लगा कि वह अब शोबिज़ की दुनिया से दूर हो गए हैं। लेकिन राजेश कुमार फार्मिंग के साथ-साथ ऐक्टिंग भी जारी रखना चाहते हैं। गौरतलब है कि हाल ही पॉप्युलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के तीन मुख्य कलाकारों समेत 7 क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले श्रेनु पारिख, मोहिना कुमारी सिंह और पार्थ समथान जैसे कई टीवी सेलेब्स कोरोना का संक्रमण झेल चुके हैं।

रीसेंट पोस्ट्स