उरकुरा रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी ने किया वर्चुअली लोकार्पण, सांसर बृजमोहन हुए शामिल

rr

रायपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित रायपुर शहर के उरकुरा रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली लोकार्पण किया। ये स्टेशन अब आधुनिक सुविधाओं, बेहतर सुरक्षा और सांस्कृतिक धरोहरों के समावेश के साथ यात्रियों को नया अनुभव प्रदान करेंगे।

नए स्टेशन में 1 कैटेगरी वाली सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। स्थानीय बीजेपी पार्षद पतिराम साहू ने बताया कि, पहले एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए ओवरब्रिज नहीं था। जिसके चलते कई घटनाएं यहां पर हुई है, लेकिन नई स्टेशन पर ओवर ब्रिज की व्यवस्था कर दी गई है। हालांकि पतिराम साहू का कहना है कि, अगर चाय कॉफी की व्यवस्था यानी कि चाय कॉफी वाली कैंटीन स्टेशन में होती तो उन्हें ज्यादा अच्छा लगता।

हितेश्वरी देवी ने बताया कि, वह लगातार रायपुर आती जाती रहती है। उरकुरा से ही वह ट्रेन गुजरती है, लेकिन पहले प्लेटफार्म नहीं होने की वजह से उन्हें ट्रेन में चढऩे में परेशानी होती थी। अब अच्छी व्यवस्थाएं की गई है। प्लेटफार्म वेल डेवलप्ड है। जिसके चलते अब आसानी से ट्रेन में चढ़ जाती है। इसके लिए वह सरकार को धन्यवाद कहना चाहती हैं।

 

 

रीसेंट पोस्ट्स