दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने 4 बाइकर्स से कराई उठक बैठक, कोर्ट ने काटा 38 हजार का जुर्माना

download (3)

भिलाई। दुर्ग जिले की यातायात पुलिस ने भिलाई की सड़कों पर स्टंटबाजी करने वाले बाइकर्स पर कड़ी कार्रवाई की। सोशल मीडिया में पोस्ट वीडियो के जरिए यातायात पुलिस बाइकर्स तक पहुंची। नेहरू नगर स्थित यातायात मुख्यालय में स्टंटबाजों की क्लास लगाई। यातायात पुलिस ने चारों बाइकर्स से उठक बैठक कराई और उसके बाद मामला कोर्ट को सौंप दिया। कोर्ट ने इन चारों बाइकर्स से कुल 38 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। बाइकर्स पर मोटर व्हीकल की धारा 129/144, 3/181, एवं 184 के तहत कार्रवाई की गई।

बता दें यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु ऑपरेशन सुरक्षा के तहत सड़क पर चार प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें सडकों एवं चौक चौराहों की अभियांत्रिकी त्रुटि को दूर करना, सडकों से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों को हटाना, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने कार्यक्रम आयोजित करना एवं सडक दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह चालकों पर सख्त किया जाना प्रमुख है।

इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा लगातार स्टंट बाईकर्स, मोडिफाईड सायलेंसर, लापरवाह वाहन चालक के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में भिलाई टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू पर दो व उतई क्षेत्र में दो वाहन चालकों द्वारा स्टंट किए जाने का वीडियो मिला।इसके बाद यातायात पुलिस द्वारा वाहन का पतासाजी कर चालक को वाहन के साथ यातायात कार्यालय नेहरू नगर लाया गया।

यातायाता कार्यालय में इन चारों बाइकर्स से उठक बैठक कराई गई। आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर न्यायालय द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 3/181, 129/177 एवं 184 के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन चालक तुषार टंडन, जागेश्वर यादव, अभिलाश, सिंता सोनी के उपर 38 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विगत दिनों पूर्व 11 मॉडिफाइड सायलेंसर वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गयी थी।

रीसेंट पोस्ट्स