समाधान शिविर में लोगों का हंगामा, शिकायत की सुनवाई नहीं, हवा में उड़ाए दस्तावेज


बिलासपुर। जिले में आयोजित समाधान शिविर में बवाल हो गया। शिकायतों का निराकरण नहीं करने से नाराज लोगों ने शिविर में अफसरों पर नाराजगी जताई। साथ ही आवेदन पत्रों को स्टेज से नीचे फेंक दिया। मामला मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी का है।

दरअसल, प्रदेश भर में राज्य सरकार सुशासन तिहार मना रही है। इसके माध्यम से पहले चरण में गांव-गांव में शिविर लगाकर लोगों से आवेदनपत्र लिया गया, जिसके बाद दूसरे चरण में अब शिकायतों का निराकरण करने के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था।
समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर भड़के लोग
गुरुवार को यहां शिविर में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ ही जनपद पंचायत स्तर के अधिकारी मौजूद थे। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मंच में लोगों की समस्याओं का निराकरण करने और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे थे।
इसी दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं का निराकरण नहीं होने का मुद्दा उठाया। बताते हैं कि इस दौरान अफसरों ने लोगों से शिकायत की पावती मांग दी, जिससे उनका आक्रोश भड़क गया। उनका कहना था कि जब शिकायत ली गई, तब उन्हें पावती नहीं दी गई थी। अब पावती मांग रहे हैं।
देखते ही देखते गुस्साए लोग मंच पर चढ़ गए और टेबल पर रखे शिकायत आवेदनों के बंडल को स्टेज से हवा में उछाल दिए, जिससे दस्तावेज स्टेज के नीचे बिखर गए। इस विरोध-प्रदर्शन और हंगामे के बाद शिविर ही समाप्त हो गया और अधिकारी वहां से चले गए।