पेड़ पर फंदा लगाकर फांसी पर झूला शख्स, फॉरेस्ट एवेन्यू के किनारे मिली लाश


भिलाई। नेवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरोदा सेक्टर फॉरेस्ट एवेन्यू के किनारे शुक्रवार तड़के पेड़ पर लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने शव को फंदे से उतारा। मृतक की पहचान केवी प्रशांत पिता केएन विश्वनाथन निवासी क्वाटर नंबर 5/बी, स्ट्रीट 32, सेक्टर. 5 भिलाई के रूप में हुई है। शख्स ने आत्महत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार केवी प्रशांत केरल में रहकर काम करता था। लगभग एक माह पहले ही वह भिलाई अपने घर आया था। बताया जा रहा है कि प्रशांत गुरुवार की रात को घर से कुछ देर में आ रहा हूं कहकर निकला था। इसके बाद वह नहीं लौटा। घर वाले उसे लगातार फोल लगाते रहे लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। सुबह फोन करने पर पुलिस वालों ने फोन उठाया और इसकी जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर बाइक व चप्पल भी मिली है। बाइक ठीक वहीं खड़ी मिली जहां शव लटक रहा था। पुलिस का कहना है कि मृतक बाइक चलाकर यहां पहुंचा और खड़ी करने के बाद चप्पल उतारकर बाइक पर चढ़ गया। यहीं से उसने नायलोन की रस्सी बांधी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से किसी प्रकार भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस घटन की जांच कर रही है।