बैडमिंटन खेलते-खेलते युवक की मौत, सीसीटीवी वीडियो आया सामने…


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मौत का लाईव वीडियो सामने आया है। वीडियो बैडमिंटन एकेडमी का है। जहां एक युवक की बैडमिंटन खेलने के दौरान मौत हो गई। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहा है। मृतक युवक का नाम हिमांशु श्रीवास्तव था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मीडिया से कहा, मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से भिलाई सेक्टर 4 निवासी हिमांशु श्रीवास्तव रायपुर के शंकर नगर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। राजधानी में अमलीडीह स्थित खुशी इंक्लेव में निवास कर रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी भी रहती थी। हिमांशु श्रीवास्तव बुढ़ापारा के सप्रे शाला परिसर में स्थित बैडमिंटन एकेडमी में खेलने के लिए रोज आया करते थे। आज सुबह भी वे पहुंचे थे।
बैडमिंटन खेलने के बाद वे बैठ कर अपने साथी खिलाड़ी से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक जमीन में चक्कर खाकर गिर गये। उन्हें तत्काल वहां मौजूद युवकों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अब इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।