HIV+ आदमी के पास बेटी दे आई मां, महीनों करता रहा कांड, चाची को पता चला तो…


राजकोट: हमने हमेशा से सुना है कि मां कभी अपने बच्चों का बुरा नहीं चाह सकती. लेकिन राजकोट के इस मामले में तो उल्टा हो गया, जी हां गुजरात के राजकोट के धोराजी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां अपनी ही 13 साल की बेटी का HIV संक्रमित आदमी से महीनों तक रेप कराती रही. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

13 साल की पीड़िता जब अपनी चाची के घर गई तो उसने बताया कि उसकी मां उसे एक आदमी के घर लेकर जाती है और वह आदमी उसके साथ दुष्कर्म करता है. इसके बाद लड़की की चाची ने 17 सितंबर 2024 को भयावदर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि लड़की की मां ने अपनी बेटी को आरोपी के घर भेजा था, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. यह सिलसिला दो महीने तक चला, जिसमें लड़की ने चुपचाप अत्याचार सहन किया.
इतना ही नहीं लड़की ने बताया कि उसकी मां ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे मार देगी. लड़की की चाची ने जब यह बात सुनी तो उन्होंने लड़की के पिता को बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस ने दो गवाहों के मोबाइल रिकॉर्डिंग प्राप्त किए, जिसमें लड़की की मां उसे उस व्यक्ति के साथ बाइक पर भेजती हुई दिखाई दे रही थी. इन रिकॉर्डिंग को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था. वहीं जांच में पता चला की आरोपी HIV+ है.