पोलार्ड की आतिशी बल्लेबाजी से त्रिनबागो नाइट राइडर्स जीती

नई दिल्ली । आक्रामक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड की शानदार पारी से कैरिबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की है। इस मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) के कप्तान पोलार्ड ने बारबाडोस ट्रिडेंट्स (बीटी) के खिलाफ 28 गेंदों में ही 72 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने पोलार्ड के अर्धशतक के अलावा जॉनसन चार्ल्स के 47 और कायल मेयर्स के 42 रनों की सहायता से मुकाबला अपने नाम किया।
इस मैच में पोलार्ड जब बल्लेबाज के लिए उतरे तब नाइटराइडर्स की आधी टीम पेवेलियन लौट गयी थी और उसे जीत के लिए केवल 44 गेंदों में 87 रन बनाने थे। इसके बाद पोलार्ड ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 28 गेंदों की अपनी पारी में 9 छक्के और 2 चौक लगाये। अंतिम 2 ओवर में टीकेआर को 31 रन की जरुरत थी, पोलार्ड ने अंतिम ओवरों में बारबाडोज के कप्तान जेसन होल्डर के ओवर में लगातार दो छक्के लगाये। पोलर्ड के आउट होने के बाद कैरी पियरे और जेयडन सीन की जोड़ी ने टीम को जीत दिलाई।

रीसेंट पोस्ट्स