10 हजार सरकारी स्कूल होंगे मर्ज: मंत्रालय घेराव के लिए निकले शिक्षक


रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 हजार से अधिक स्कूलों के युक्तियुक्तकरण करने का फैसला लिया है। इससे 43 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पोस्ट भी खत्म हो सकती है। विरोध में 10 हजार से अधिक शिक्षक मंत्रालय का घेराव करने निकले हैं।

तूता स्थित धरना प्रदर्शन स्थल पर शिक्षक जुटे हुए हैं। नारेबाजी और प्रदर्शन जारी है। शिक्षकों का कहना है कि, ये फैसला शिक्षक गुणवत्ता से खिलवाड़ और सरकारी स्कूलों को कमजोर करने का प्रयास है। 2 शिक्षकों का 18 क्लासेस लेना संभव नहीं है।
पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि नया सेटअप अन्यायपूर्ण है। यह छत्तीसगढ़ के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। वहीं सरकार इसे स्कूली एजुकेशन के बेहतरी के लिए उठाया गया कदम बता रही है।