कोरोना जांच ट्रेसिंग, आइसोलेशन पर काम करें सर्विलांस टीम: केजरीवाल
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी जिला चिकित्सा अधिकारी सीडीएमओ के साथ बैठक की। उनसे कहा कि संक्रमण बढ़ रहा है। आप लोग अच्छा काम कर रहे है लेकिन हम जांच के साथ संक्रमित आने वाले व्यक्ति के संपर्क में आएं लोगों को ढूढ़कर उनकी जांच करना उन्हें आइसोलेट करना होगा। तभी हम संक्रमण की चेन को तोड़ पाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि सर्विलांस टीम को इस दिशा में पूरी ताकत के साथ काम करना होगा। जिससे हम एक संक्रमित के संपर्क में आएं कम से कम 10 से 15 लोगों को ट्रेस करके जांच करे। साथ ही उन्हें आइसोलेट भी करें। जिससे संक्रमण के केस को आगे बढ़ने से रोका जा सके। यही नहीं जो लोग आइसोलेट हुए है वह आइसोलेशन में रह रहे है कि नहीं इसका भी ध्यान हमें रखना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जांच को आगे नहीं आ रहे है। हमें ऐसे संदिग्ध लोगों को चिन्हित करके उनकी भी जांच करनी होगी। बताते चले दिल्ली में बीते कुछ दिनों कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े है। रोजाना 4 हजार से अधिक केस आ रहे है। सरकार का डर है कि अगर ये चार हजार लोग 2-2 व्यक्ति को भी संक्रमित करते है तो केस तेजी से बढ़ेंगे। मगर उनकी यह चैन आगे ना बढ़े इसलिए ऐसे लोगों को ट्रेस करके उन्हें आइसोलेट करने और जांच करने में तेजी लाने पर सरकार काम कर रही है। दिल्ली में शुक्रवार को भी 42 से अधिक केस आएं है।