देश में एक मार्च से आठ सितंबर तक भूकंप से 413 बार कांपी धरती: सरकार

नई दिल्ली । देश में एक मार्च से आठ सितंबर तक भूकंप 413 बार धरती कांपी। यह जानकारी पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने मंगलवार रास में दी है मंत्रालय ने बताया कि नेशनल सिस्मोलॉजिकल नेटवर्क (एनएसएन) ने देश में एक मार्च से आठ सितंबर तक 413 भूकंप रिकॉर्ड किए हैं। मंत्रालय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि देश में और आसपास भूकंप का पता लगाने और ऐसी गतिविधियों की खोज के लिए नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस), एनएसएन का प्रबंधन करता है। साथ ही मंत्रालय ने बताया ‘एनएसएन ने एक मार्च 2020 से आठ सितंबर 2020 तक देश में कुल 413 भूकंप दर्ज किए हैं।’ मंत्रालय के अनुसार, 413 में से 135 भूकंप की तीव्रता 3।0 या इससे कम थी ओर इतनी कम तीव्रता के भूकंप आम तौर पर महसूस नहीं होते। मंत्रालय ने बताया कि कम से कम 153 भूकंप की तीव्रता 3।0 और 3।9 के बीच थी। यह हल्के भूकंप थे जिन्हें लोगों ने महसूस किया लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। मंत्रालय ने बताया कि कुल 114 भूकंप की तीव्रता 4।0 और 4।9 के बीच थी। इस श्रेणी का भूकंप बहुत बड़े क्षेत्र में महसूस किया जाता है और इससे थोड़ा-बहुत नुकसान होता है। मंत्रालय के अनुसार, केवल 11 भूकंप की तीव्रता 5।0 से 5।7 थी।