कोरोना से ठीक होने के बाद मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अपनी फीलिंग्स

कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा किया है। मलाइका ने बताया कि कई दिनों के बाद कमरे से बाहर आने के बाद उन्हें कैसा लग रहा है और उन्होंने प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए फैन्स को शुक्रिया कहा है। इसके साथ ही मलाइका ने अपनी एक फोटो भी पोस्ट की है।

मलाइका लिखती हैं- ”आउट एंड अबाउट’ आखिरकार कई दिनों के बाद मैं कमरे से बाहर निकली हूं। यह खुद के आउटिंग जैसा लग रहा है। मैं अपने आप को खुशनसीब मानती हूं कि कम दर्द और समस्या में मैंने इस वायरस से जंग जीत ली। डॉक्टर्स को बहुत बहुत शुक्रिया। बीएमसी को निशुल्क प्रक्रिया के लिए शुक्रिया। परिवार, दोस्तों और फैन्स से लेकर उन सभी लोगों को शुक्रिया जिन्होंने प्रार्थनाएं और जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। इस मुश्किल वक्त में आप लोगों ने जो कुछ भी किया, उसके लिए मैं शब्दों में आपको शुक्रिया कहना मुश्किल है। आप सभी सुरक्षित और अपना ध्यान रखें।’

आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा बीते कुछ समय से क्वारंटाइन थीं। जिसके चलते वह अपने बेटे और डॉग से दूर थीं। शनिवार को मलाइका ने पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए मैं इनसे दूर हूं। हमने एक दूसरे को देखने का तरीका निकाल लिया। एक दूसरे से बात करने का तरीका निकला लिया जबकि मेरा दिल टूट जाता है कि मैं कुछ दिन और अपने दोनों बच्चों को गले नहीं लगा पाऊंगी। उनके प्यारे से चेहरे मुझे ताकत और एनर्जी देते हैं। ये भी गुजर जाएगा।’

कोरोना वैक्सीन को लेकर मलाइका की पोस्ट-

मलाइका ने इससे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोरोना वैक्सीन को लेकर लिखा था, ‘कोई वैक्सीन निकाल दो भाई, वरना जवानी निकल जाएगी।’ मलाइका की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।