राजस्थान रॉयल्स ने बनाया 216 का विशाल स्कोर

शारजाह । शारजाह के मैदान पर आईपीएल 20 – 20 क्रिकेट मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण करने का फैसला चेन्नई सुपर किंग्स को भारी पड़ा और राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर जब 11 रन बने थे, राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल को दीपक चहर ने कॉट एंड बोल्ड कर दिया। इसके बाद संजू सैमसन ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर मैदान पर छक्कों की बौछार कर दी। उन्होंने 74 रन की धुआंधार पारी में 9 छक्के और एक चौके की सहायता से 74 रन बनाए। दोनों 12वें ओवर तक पारी को 132 रन तक ले गए। इस स्कोर पर संजू सैमसन को लूंगी एनगिडी ने दीपक चहर के हाथों कैच करा दिया। स्टीव स्मिथ का विकेट सैम करन ने स्मिथ को केदार जाधव के हाथ कैच करवा कर लिया। स्मिथ ने 45 गेंदों में चार चौके चार छक्के की सहायता से 69 रन बनाए। निचले क्रम में जोफ्रा आर्चर ने 7 गेंदों में 26 रन बनाकर स्कोर 216 पर पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी धुआंधार पारी में 4 छक्के मारे। चेन्नई के लिए सैम किरन ने तीन विकेट लिए। चहर और लूंगी एनगिडी को एक-एक विकेट मिले।

रीसेंट पोस्ट्स