कोरोना से DSP की मौत, रायपुर AIIMS में थे एडमिट

कोरोना से DSP की मौत, रायपुर AIIMS में थे एडमिट

कोरोना से DSP की मौत, रायपुर AIIMS में थे एडमिट

डीएसपी लक्ष्मण चौहान (DSP Lakshman Chouhan) पिछले कई दिनों से कोरोना (Coronavirus) के चलते रायपुर एम्स (AIIMS Raipur) में एडमिट थे.

रायपुर. छ्त्तीसगढ़ में इन्वेस्टिगेशन यूनिट फ़ॉर क्राइम अगेंस्ट वुमन रायपुर के डीएसपी लक्ष्मण चौहान (DSP Lakshman Chouhan) पिछले कई दिनों से कोरोना के चलते रायपुर एम्स में एडमिट थे. जहां कल रात उन्होंने दम तोड़ दिया. इस खबर के बाद पूरे पुलिस महकमा सदमें में है. वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2434 नए मामले सामने आये हैं जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 93,351 हो गई है. राज्य में बुधवार को 576 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 4196 लोगों ने घर पर पृथकवास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात लोगों की मौत हुई है.

35,850 मरीज उपचाराधीन

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,82,825 नमूनों की जांच की गई है. इनमें 93,351 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 56,773 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 35,850 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 728 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 29,896 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 347 लोगों की मौत हुई है.

कोविड-19 का इलाज कर रहे अस्पतालों को चेतावनी

ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड-19 का इलाज कर रहे अस्पतालों को चेतावनी दी है कि संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अगर वे निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेते हैं तो उन्हें उपचार के लिए दी गयी अनुमति निरस्त की जा सकती है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया, ‘‘निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 मरीजों से इलाज के लिए शासन द्वारा पूर्व निर्धारित शुल्क से ज्यादा धन लेने की शिकायत मिलती है तो उन्हें इस बीमारी के इलाज के लिए दी गई अनुमति निरस्त की जा सकती है.’’

रीसेंट पोस्ट्स