छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर खुद दी जानकारी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सिंह ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि जांच के बाद उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुइई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है, मैंने कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण नज़र आने पर परीक्षण कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट से संक्रमण सामने आयी है। मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह पृथक-वास में रहें तथा अपना कोविड-19 परीक्षण जरूर कराएं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में शुक्रवार तक 81,617 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में 44,392 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं तथा 36,580 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 645 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में शुक्रवार को 2614 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं, 17 मरीजों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के 3,842 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 672, दुर्ग से 436, जांजगीर-चांपा से 334, राजनांदगांव से 309, बिलासपुर से 302, कोरबा से 185, रायगढ़ से 168, बस्तर से 163, बीजापुर से 145, दंतेवाड़ा से 133, धमतरी से 118, नारायणपुर से 91, बालोद से 90, कबीरधाम से 65 केस सामने आए हैं।

वहीं, सुकमा और कांकेर से 63-63, बलौदाबाजार, सूरजपुर और सरगुजा से 62-62, बेमेतरा से 56, मुंगेली से 51, कोंडागांव से 47, कोरिया से 43, गरियाबंद से 38, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 35, जशपुर से 30, बलरामपुर से 15, महासमुंद से तीन तथा अन्य राज्य से एक मरीज शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,04,770 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 81,617 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 44,392 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 645 लोगों की मौत हुई है।

रीसेंट पोस्ट्स