बेंटर ब्लिट्ज कप स्पर्धा- कार्लसन की निगाहें एक और खिताब पर टिकी

लंदन । लंदन में खेली जा रही प्रतिष्ठित बेंटर ब्लिट्ज कप स्पर्धा में अब सिर्फ आठ शीर्ष खिलाड़ी शेष रह गए है और अब देखना होगा की कौन अंतिम चार में जगह बनाता है। अंतिम आठ मे विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नीदरलैंड के अनीश गिरि से खेलेंगे। कार्लसन ने भारत के एसएल नारायनन तो अनीश ने रूस के पीटर स्वीडलर को हराकर अंतिम आठ मे जगह बनाई है। अन्य मुकाबलों में अजरबैजान के ममेदोव रौफ को हराकर आए रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक इंग्लैंड के जान गाविन को हराने वाले अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन से अपना मुक़ाबला खेलेंगे। जर्मनी के मथेस ब्लूएबम को पराजित कर अंतिम आठ मे जगह बनाने वाले अमेरिका के फबियानों करूआना अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव को हराने वाले वियतनाम के ले कुयांग लिम से ज़ोर आजमाइश करते नजर आएंगे। फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव अमेरिका के वेसली सो से मुक़ाबला खेलेंगे, लाग्रेव नें रूस के ओपरिन गृगोरीय को तो वेसली ने हमवतन सैम शंकलंद को मात देकर प्ले ऑफ मे जगह बनाई है। सभी खिलाड़ियों के बीच 3 मिनट के 10 मुक़ाबले होंगे और पहले 5.5 अंक बनाने वाला सेमी फाइनल में पहुंच जाएगा।

रीसेंट पोस्ट्स