ओवैसी के बाद एक और मुस्लिम पार्टी की बिहार में एंट्री, SDPI ने पप्पू यादव से मिलाया हाथ
ओवैसी के बाद एक और मुस्लिम पार्टी की बिहार में एंट्री, SDPI ने पप्पू यादव से मिलाया हाथ
ओवैसी के बिहार में बढ़ते जनाधार को देखते हुए एसडीपीआई ने चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने का फैसला किया है. हालांकि, एसडीपीआई के साथ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम भी जुड़ा है.
बिहार में मुस्लिम वोटों पर छिड़ा सियासी संग्रामपॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की SDPI बिहार में दस्तकमुस्लिम पार्टियों की नजर बिहार के सीमांचल पर
बिहार की सियासत में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अभी पैर जमाए भी नहीं थे कि दक्षिण भारत की दूसरी मुस्लिम पार्टी ने दस्तक दे दी है. एआईएमआईएम के बाद अब पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की सियासी विंग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) बिहार में किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतर रही है. ऐसे में मुस्लिम वोटों को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है और देखना है कि मुसलमानों की पहली पसंद कौन सी पार्टी बनती है?
एसडीपीआई बिहार में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के अगुवाई में बनने वाले प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) का हिस्सा है, जिसमें दलित नेता चंद्रशेखर आजाद की पार्टी बीएमपी भी शामिल है. पप्पू यादव ने तीन छोटी पार्टियों को एक साथ लाकर बिहार में दलित-मुस्लिम-यादव वोटों का समीकरण बनाने की कवायद की है. हालांकि, असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिहार में अपने सियासी जनाधार को बढ़ाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल के साथ गठबंधन किया है, जिसे यूनाइटेड डेमोक्रेटिक सेक्युलर एलायंस (यूडीएसए) का नाम दिया गया है.
बिहार में पप्पू यादव के साथ एसडीपीआई का गठबंधन
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 2015 में पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव में छह उम्मीदवार उतारे थे और सभी हार गए थे, लेकिन करीब 96 हजार वोट हासिल करने में कामयाब रही थी. कोचा धामन सीट पर एआईएमआईएम 38 हजार से ज्यादा वोट हासिल कर दूसरे नंबर रही थी. इसके अलावा बाकी सीटों पर कोई खास असर नहीं दिखा सकी थी, लेकिन बिहार में पिछले साल उपचुनाव में एआईएमआईएम खाता खोलने में कामयाब रही है. ऐसे में ओवैसी की पार्टी के हौसले बुलंद हैं और इस बार बिहार के चुनाव गठबंधन कर सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है.
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की SDPI पार्टी है
ओवैसी के बिहार में बढ़ते जनाधार को देखते हुए एसडीपीआई ने चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने का फैसला किया है. हालांकि, एसडीपीआई के साथ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम भी जुड़ा है. सीएए और एनआरसी के खिलाफ हुए प्रदर्शन में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम तेजी से उभरा था. दक्षिण भारत के केरल और कर्नाटक में पीएफआई का अच्छा खासा जनाधार है और अब उत्तर भारत में भी वो अपने पैर पसारने में जुटी है, जिसके चलते दिल्ली के बाद अब बिहार में चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
बिहार की मुस्लिम बाहुल्य सीट
दरअसल, बिहार में करीब 16 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. वहीं, बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम वोटर निर्णायक स्थिति में हैं. इन इलाकों में मुस्लिम आबादी 20 से 40 प्रतिशत या इससे भी अधिक है. बिहार की 11 सीटें हैं, जहां 40 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं और 7 सीटों पर 30 फीसदी से ज्यादा हैं. इसके अलावा 29 विधानसभा सीटों पर 20 से 30 फीसदी के बीच मुस्लिम मतदाता हैं. मौजूदा समय में बिहार में 24 मुस्लिम विधायक हैं.
ओवैसी और SDPI की नजर सीमांचल पर
ओवैसी की नजर बिहार के सीमांचल इलाके पर है. सीमांचल में 24 सीटें आती हैं और मुसलमानों की आबादी 40 फीसदी से भी ज्यादा है. ओवैसी की पार्टी ने साल 2015 में पहले मुस्लिम प्रभाव वाली सीमांचल की सभी 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में छह उम्मीदवार ही उतारे थे और सभी हार गए थे.
लोकसभा चुनाव के बाद बिहार के किशनगंज सीट पर हुए उपचुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवार कमरुल होदा ने जीत दर्ज की थी. ओवैसी का असर सीमांचल की राजनीति में साफ दिख रहा है. मुस्लिम वोटरों के एक बड़े तबके का ओवैसी की पार्टी की तरफ झुकाव बढ़ा है.
वहीं, पप्पू यादव का राजनीतिक ग्राफ भी सीमांचल और कोसी के इलाके में है. पूर्णिया और मधेपुरा से पप्पू यादव सांसद रह चुके हैं और यहां यादव और मुस्लिम समुदाय का अच्छा खासा वोट है. इस तरह से ओवैसी और अब एसडीपीआई सीमांचल को अपना सियासी दुर्ग बनाना चाहती है, जिसका सीधा राजनीतिक नुकसान आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को उठाना पड़ सकता है.