टोक्यो ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हैं अतनु
तीरंदाज अतनु दास ने कहा है कि वह अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। अतनु के अनुसार ओलंपिक को देखते हुए उसने अपने खेल के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दिया है और उसकी तैयारी भी पहले से कहीं बेहतर है। वहीं इससे पहले के रियो ओलंपिक में अंतिम 16 में अतनु को दक्षिण कोरिया के ली सेयुंग यून ने हराया था। यह उनका पहला ओलंपिक था। इस तीरंदाज ने कहा कि साल 2016 में रियो में अपने पहले ओलंपिक खेलों को लेकर मैं बहुत उत्साहित था। तब मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ किया और कठिन हालातों में अपने को आगे बढ़ाया पर दुर्भाग्य से मैं क्वार्टर फाइनल चरण में हार गया। हो सकता है कि यह उस समय का मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। मैंने उस हार के बाद बहुत कुछ सीखा है। उसके बाद मैंने अपने मजबूत और कमजोर पक्ष पर ध्यान दिया है। मैं रियो में हार के बाद इतना निराश था कि मैंने दो महीनें तक किसी से बात नहीं की थी। इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अभ्यास के समय भी अपने विचारों को कैसे नियंत्रित रखते है। अतनु कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए अभी राष्ट्रीय शिविर में शामिल नहीं है और पुणे स्थित सेना खेल संस्थान में ही अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं 2021 ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए जमकर अभ्यास कर रहा हूं।