कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बाद उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, CM बघेल ट्वीट कर बोले- “आप योद्धा हैं”
रायपुर। कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (91) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनके करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें एम्स नई दिल्ली में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत में सुधार है।
मालूम हो कि वोरा इस साल अप्रैल तक कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रहे थे। अब खबर आ रही है कि उनकी पत्नी भी करुणा से संक्रमित हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोतीलाल वोरा और उनकी पत्नी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
आदरणीय बाबू जी श्री @MotilalVora एवं मातृ तुल्य श्रीमती वोरा जी के कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार मिला।
हम सब आप दोनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। आप योद्धा हैं, आप दोनों जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें, ऐसी ईश्वर से कामना है।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 7, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय बाबू जी मोतीलाल वोरा एवं मातृ तुल्य वोरा जी के कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार मिला।हम सब आप दोनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। आप योद्धा हैं, आप दोनों जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें, ऐसी ईश्वर से कामना है।
दरअसल भूतपूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के कोरोना पॉजिटिव होने पर उन्हें कल दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था। आज पता लगा है कि उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं।