राजपूत करणी सेना की जिलाध्यक्ष बनी डॉ.विभा सिंह
दुर्ग। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे प्राध्यापक के पद पर कार्यरत प्रोफेसर डॉ.विभा सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपुत करणी सेना का दुर्ग जिला अध्यक्ष नियुक्ति किया गया है। डा.विभा सिंह पूर्व में घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय मे प्राचार्य के पद पर भी थी,आप लोक अदालत जिला न्यायालय मे जूरी मेम्बर के पद पर भी कार्य कर चुकी है। दुर्ग किशोर न्यायालय मे पर्यवेक्षक के पद पर भी कार्यरत रह चुकी है। भारतिय शिक्षण मंडल में प्रान्त प्रमुख के पद पर भी आसीन रही है,प्रोफेसर यूनियन की छत्तीसगढ की प्रान्तीय अध्यक्ष रह चुकी है और सन 1995 से आज तक छत्तीसगढ पुलिस मे परामर्शदाता के पद पर अपनी सेवा प्रदानकर रही है।। आप नेपीएच.डी.आदिवासी विकास खन्ना के अध्ययन पर की है,इन्होंने शोधकार्य मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है आपके शोधपत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके है।आपका लगाव खेल के प्रति भी रहा है आप जी.डी.सी.रायपुर मे 5 वर्ष तकएक बेहतरीन एथलीट रह चुकी है ।पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मे हाकी टीम और बॉली बादल एवं खोखो टीम की विश्वविद्यालय टीम की कप्तान रह चुकी है। विभा सिंहजी कुश्ती राष्ट्रीय राजपूत करती सेना छत्तीसगढ की दुर्ग भिलाई जिला महिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। हमे पूरा विश्वास है कि आप सर्व धर्म की सुरक्षा के सकंल्प के साथ करती सेना के उद्देश्यों को जन- जन तक पहुंचाने हेतु पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेगी।