भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 73272 नए मामले, 926 मरीजों की मौत

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 73,272 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 लाख से अधिक हो गई है। वहीं वायरस के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 926 मरीजों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 69,79,424 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 926 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,07,416 हो गई। फिलहाल देश में 8,83,185 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख और 28 सितंबर को 60 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में नौ अक्तूबर तक कोविड-19 के 8,57,98,698 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 11,64,018 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।
9 लाख से कम हुए एक्टिव केस

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच राहत की बात है कि एक्टिव केस घटकर नौ लाख से कम हो गए हैं। देश में जिस संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं उससे ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। नए केस की तूलना में ठीक हो रहे मरीजों का आंकड़ा लगातार ऊपर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में को देश में 73 हजार 272 नए केस आए, जबकि 82 हजार 292 मरीज ठीक हो गए। यह लगातार 20वां दिन था, जब नए केस 90 हजार से नीचे रहे। इससे पहले 16 सितंबर को नए केस का आंकड़ा 97 हजार 860 के पीक तक गया था।