कोरोना: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 2958 नए संक्रमितों की हुई पुष्टि, कुल आंकड़ा 1 लाख 37 हजार के पार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 2958 नए मामले सामने आए हैं और 1196 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं 16 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 1 लाख 37 हजार 570 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1 लाख 8 हजार 935 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1196 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 27 हजार 439 मरीजों का उपचार जारी है।
प्रदेश में मिले नए कोरोना मरीजों में राजधानी रायपुर से 336, जांजगीर से 277, कोरबा से 244, रायगढ़ से 229, दुर्ग से 225, राजनांदगांव से 194, बस्तर से 167, बिलासपुर से 140, बलौदाबाजार से 118, धमतरी से 94, महासमुंद से 90, कांकेर से 89, सरगुजा से 78, कोंडागांव से 78, बालोद से 71, दंतेवाड़ा से 70, बीजापुर से 66, कवर्धा से 62, सूरजपुर से 49, मुंगेली से 46, कोरिया से 43, बलरामपुर से 44, गरियाबंद से 38, सुकमा से 38, जशपुर से 27, बेमेतरा से 22, नारायणपुर से 15, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 7 और अन्य राज्य से 1 मरीज शामिल हैं।