मोटरसाइकिल चोर 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारी, आरोपी कई बार जा चुका है जेल

पाटन। क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल एवं मोबाइल हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा सघन अभियान चलाया गया है। जिसके कारण लगातार सतत पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों पर निगाह रखी जा रही है की दिनांक 10/10/20 कि रात्रि प्रार्थी राजेश साहू पिता भगवती साहू निवासी सिकोला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पाटन नाला के पास अपने खेत में काम कर रहा था और मोटरसाइकिल सीजी 07AV9365 को नाला के ऊपर खड़ा किया था कि कोई अज्ञात चोर इसका मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना पाटन में अपराध क्रमांक 144 /20 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एव वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम एवं एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरिपुंजे के द्वारा टीम गठित कर शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करने एवं माल मशरुका बरामद करने का निर्देश दिया गया जिस पर थाना पाटन के निरीक्षक शिवानंद तिवारी द्वारा गठित कर पाटन .सोनपुर. तरीघाट के सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पतासाजी की गई एवं फुटेज के आधार पर आरोपी भीम सिंह उर्फ धनंजय पिता दे रहा रामनगरिया उम्र 45 वर्ष ग्राम परसुलीडीह के घर पर रेड किया गया आरोपी पुलिस को आता देख अपने घर को अंदर से ताला बंद कर घर के ईटा के दिवार को तोड़कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी से पूछताछ पर आरोपी द्वारा चोरी किया गया मोबाइल एवं इसके अलावा अभनपुर क्षेत्र में कैमरा डीवीआर एवं डीवीडी चोरी करना बताया इसके पूर्व भी कई बार आरोपी द्वारा थाना मुजगहन अभनपुर में चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है और थाना मुजगहन का निगरानी बदमाश है आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल के पार्ट्स एवं करीब 1 बोरी पाना पेचकस के सामान बरामद हुए हैं आरोपी भीम सिंह दरिया को पकड़ने में थाना पाटन के उपनिरीक्षक सुधांशु बघेल आरक्षक सुमन साहू महेश बंजारे एवं पेट्रोलिंग पार्टी की सराहनीय भूमिका रही।

रीसेंट पोस्ट्स