मास्क नहीं लगाने वाले 33 लोगों पर निगम की टीम ने लगाया 3900 जुर्माना, कोरोना के रोकथाम को लेकर निगम प्रशासन ने लोगों से मास्क पहनने की अपील
भिलाई/ नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार राजस्व विभाग की टीम ने कोरोना के रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। मार्केट क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया। नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर दुकानदार सहित 33 मोटर सायकल चालकों पर जुर्माना लगाया गया। उनसे अर्थदंड के रूप में कुल 3900 रुपए वसूल किया गया।
वैशाली नगर जोन-2 की आयुक्त पूजा पिल्ले के नेतृत्व में सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा की टीम ने गोल मार्केट, गौरवपथ रोड, हाउसिंग बोर्ड, कैलाश नगर, इंदिरा चौक, डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक के आसपास की दुकानों का जायजा लिया। बिना मास्क के ग्राहकों को सामान देने वाले दुकानदार, मोटर सायकल में घूम रहे लोग और फुटकर व्यापारियों को मास्क लगाने की समझाइश दी गई। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वाले और मास्क नहीं लगाने वाले 28 लोगों से 2900 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसी प्रकार जोन-3 की टीम ने पावर हाउस और लिंक रोड में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने की अपील की। सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वाले पांच दुकानदारों से 1000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।