कोरोना: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में सामने आए 2875 नए केस, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 45 लाख के पार

रायपुर। देश में कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे थम रही है लेकिन छत्तीसगढ़ में इसकी रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। प्रदेश में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है। हालांकि इस दौरान होम आइसोलेशन के कारण रिकवरी भी तेजी से हो रही है। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 45 हजार के पार चला गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 2875 नए मामले सामने आए हैं और 2244 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 7 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों का 1 लाख 45 हजार 247 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1 लाख 16 हजार 540 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1286 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 27 हजार 421 मरीजों का उपचार जारी है। नए कोरोना मरीजों में से जांजगीर- चांपा से 322, रायगढ़ से 229, रायपुर से 224, कोरबा से 201, राजनांदगावं से 196, दुर्ग से 163, बस्तर से 143, बिलासपुर से 131, बालोद से 113, कांकेर से 93, कवर्धा से 91, सुकमा से 91, सूरजपुर से 85, कोंडागांव से 85, बीजापुर से 80, सरगुजा से 78, महासमुंद से 75, धमतरी से 74, बलौदाबाजार से 63, दंतेवाड़ा से 55, कोरिया से 48, जशपुर से 40, बलरामपुर से 38, नारायणुर से 36, मुंगेली से 36, गरियाबंद से 34, बेमेतरा से 32, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही से 18, और अन्य- 1 मरीज शामिल है।