पीडब्ल्यूडी की कामर्शियल काम्प्लेक्स बनाने की योजना
स्टॉफ व दफ्तर को सिरपुर भवन परिसर में शिफ्ट किया
रायपुर । पीडब्ल्यूडी राजधानी में खाली पड़ी अपनी जमीन से कमाई करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सबसे पहले शहर के कटोरातालाब और सिविल लाइंस के बीच की जमीन का चयन किया गया है, जहां पुराने सभी निर्माण को हटाकर कॉमर्शियल और रेसिडेंशियल कांप्लेक्स बनाने की योजना है। इसके लिए सागौन बंगले से लगे सभी सरकारी दफ्तरों को खाली करवा दिया है। लेकिन महीनों गुजरने के बाद भी इस प्रोजेक्ट पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है। यहां से पूरे स्टॉफ व दफ्तर को सिरपुर भवन परिसर की बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक जमीन के कॉमर्शियल उपयोग को लेकर मामला फंस गया है। इसको लेकर नए सिरे से सर्वे किया जा रहा है। यह भी बताया गया है कि सरकारी जमीन पर कांप्लेक्स बनाने वाली एजेंसी व उसके स्वरूप को लेकर मंथन चल रहा है, जिसपर मुहर लगनी बाकी है। जमीन मिलने के बाद सीआरडीसी की जिम्मेदारी : पीडब्ल्यूडी से अलग छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम (सीआरडीसी) इस जमीन पर कामर्शियल-रेसिडेंशियल कांप्लेक्स डेवलप करेगा। लेकिन सीआरडीसी के एमडी विलास भोसकर संदीपन के अनुसार उन्हें अभी तक जमीन नहीं मिली है। जमीन हैंडओवर होने के बाद ही सीआरडीसी यहां कुछ प्लान तय करेगा।