छत्तीसगढ़: पिछले 24 घंटों में सामने आए 2830 नए मरीज, 16 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण गुरुवार को नया आयाम छू लिया है। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के ऊपर चला गया है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 16 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में जिस तेजी के साथ कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है, उसी तेजी से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। प्रदेश में अब तक 13 सौ से अधिक लोगों की जान इस बीमारी से चली गई है। वहीं ्ररोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2830 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच प्रदेश के अलग अलग कोविड अस्पतालों से 1764 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 16 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 50 हजार 969 हो गया है। इनमें से 1 लाख 21 हजार 548 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1339 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 27 हजार 809 सक्रिय मरीज हैं जिनका उपचार जारी है।
प्रदेश में मिले नए कोरोना मरीजों में कोरबा से 272, जांजगीर से 257, रायपुर से 256, रायगढ़ से 226, राजनांदगांव से 185, बिलासपुर से 139, बस्तर से 134, सरगुजा से 127, दुर्ग से 115, कवर्धा से 91, दंतेवाड़ा से 90, सुकमा, बालोद, बलौदाबाजार व कोंडागांव से 86, धमतरी से 82, सूरजपुर से 72, कांकेर से 71, मुंगेली से 66, महामसुंद से 54, कोरिया से 51, गरियबंद से 47, बलरामपुर से 42, बेमेतरा से 33, बीजापुर से 32, जशपुर से 18, नारायणपुर से 13, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 5, अन्य राज्य से 8 मरीज शामिल हैं।