गोलीकांड: आखिर पकड़ में आया आरोपी कैसे भागा, मृतक के भाई ने बताई सच्चाई

लखनऊ। यूपी के बलिया गोलीकांड का आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह बीजेपी का कार्यकर्ता था। बता दे कि इस बात का खुलासा खुद बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने किया है। विधायक के अनुसार धीरेंद्र सिंह पार्टी का कार्यकर्ता था। यह घटनाक्रम दुखद है।

इस गोलीकांड मामले में पुलिस टीम ने नामजद 8 आरोपियों के 24 ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी अभी भी जारी है। हालांकि, अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना के समय उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा योगी सरकार की ओर से सभी आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया जा रहा है।

मृतक के भाई ने बताया पुलिस का हाथ

मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि वारदात के बाद पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ लिया था लेकिन बाद में उसे भीड़ से बाहर ले जाकर छोड़ दिया। बता दें कि बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर को दोपहर बाद पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई जब कोटा की दुकान के लिए एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में गांव में खुली बैठक चल रही थी। इस मामले का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह है जो अभी तक फरार है।

इस वारदात में गोली लगने से दुर्जनपुर पुरानी बस्ती निवासी 46 साल के जयप्रकाश उर्फ गामा पाल की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। घटना में ईंट पत्थर और लाठी डंडे चलने से तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

रीसेंट पोस्ट्स