जिला शिक्षा विभाग द्वारा किशोरावस्था में तनाव प्रबंधन विषय पर वेबिनार का आयोजन संपन्न

दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल के कुशल मार्गदर्शन एवं इंडियन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स दुर्ग भिलाई के सहयोग से जिला शिक्षा विभाग द्वारा किशोरावस्था में तनाव प्रबंधन एवं पठन कौशल विषय पर वेबिनार का सफल आयोजन दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को संपन्न हुआ। इस वेबिनार के प्रमुख वक्ता पद्मश्री सम्मानित डॉ. पुखराज बाफना, डॉ. सीमा जैन एवं डॉ. पूनम भाटिया थे। डॉ. पुखराज बाफना ने पेरेंटिंग एंड गाइडेंस विषय पर अत्यंत सारगर्भित विचार रखें वही उन्होंने किशोरावस्था में बच्चों के पालको, शिक्षकों, मित्रों एवं समाज के साथ संबंधों की स्पष्ट व्याख्या की बच्चों को किशोरावस्था में सही मार्ग दर्शन दिए जाने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया, यह सत्र अत्यंत प्रभावी रही। डॉ. सीमा जैन शिशु रोग विशेषज्ञ ने एडोलसेंट अ नार्मल ट्रांजीशन विषय पर अत्यंत प्रभावी विचारों को साझा किया। उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की मदद से किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक ,मानसिक व अन्य परिवर्तनों एवं उनके प्रभावों तथा बरती जाने वाली सावधानियों को अत्यंत सरल तरीके से समझाया। उक्त वेबिनार को डॉ. एन. एस. ठाकुर, अध्यक्ष एकेडमी आफ पीडियाट्रिक्स दुर्ग भिलाई ने भी संबोधित किया। वेबिनार के प्रारंभ में कार्यक्रम का परिचय तथा अतिथियों का परिचय श्रीमती पुष्पा पुरुषोत्तमन, सहायक संचालक द्वारा कराया गया इस वेबिनार में जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के प्राचार्य ,संकुल समन्वयकों एवं शिक्षकों ने अधिकाधिक संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुष्पा पुरुषोत्तमन सहायक संचालक जिला शिक्षा विभाग, सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा तथा मोहन चौहान , भूमिका साहू जिला प्रोग्रामर एवं अतुल पांडे चिप्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही।