राजधानी में चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर 500 बदमाशों के घरों में छापा मार, पुलिस ने की कार्रवाई
रायपुर । राजधानी में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर पुलिस अब सख्ती दिखा रही है। शनिवार-रविवार की रात पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले बदमाशों के घरों में छापा मार कार्रवाई की है। पुलिस ने 5 साल में चाकूबाजी करने वाले 552 बदमाशों की सूची बनाई थी। उनके घर आधी रात पहुंची और उन्हें उठाकर थाने ले आई। रातभर उन्हें बैठाकर रखा गया। सुबह चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को जेल भेजा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने 5 साल में चाकूबाजी करने वाले बदमाशों की सूची तैयार की है। उनका नाम, पता नोट किया गया। आधी रात को बदमाशों को पकडऩे के लिए हर थाने की तीन-तीन टीम बनाई गई। उन्हें थाने के अनुसार सूची दी गई। रात 12 बजे पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई, जो सुबह 6 बजे तक चलती रही। पुलिस की टीम एक-एक इलाके में गई। अधिकांश बदमाश सो रहे थे। उन्हें घरों से उठाकर लाया गया। रातभर थाने में बैठाकर रखा गया। इसमें कुछ ऐसे लोग भी थे, जो एक ही बार चाकूबाजी या मारपीट के मामले में जेल हैं। उन्हें भी थाने लगाया गया। सुबह सभी की थाने में परेड लगाई है। सभी को चेतावनी दी गई है कि अगर किसी की अब शिकायत आई या किसी घटना में शामिल हुए तो उनके खिलाफ जिला बदर या राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।