कोरोना काल के बीच यूपी, पंजाब और हिमाचल में फिर गुलजार हुए स्कूल, तस्वीरों में देखिए कैसा है माहौल

नईदिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर थमा नहीं है। देश में हर रोज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। इस बीच देश के कई हिस्सों में कई महीनों के बाद आज से स्कूल खुलने जा रहे हैं। इस दौरान स्कूलों को कोरोना वायरस से जुड़ी गाइडलाइन का पालन भी करना होगा। सात महीने के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के स्कूल एक बार फिर गुलजार हुए। शासन से मिले आदेश के बाद 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत स्कूल पहुंचने वाले छात्रों के लिए तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं। यहां पढ़ें यूपी, पंजाब और हिमाचल में स्कूल खुलने पर कैसा रहा माहैल-

गाजियाबाद: एक कक्षा में बैठ रहे 20 छात्र
गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन में आने वाले स्कूलों को छोड़कर अन्य सभी स्कूल आज से खुल गए हैं। एस निजी स्कूल के प्रबंधक पीएस गणेश ने बताया कि हम एक कक्षा में 20 से अधिक छात्रों को प्रवेश नहीं दे रहे हैं। इसके साथ ही केवल उन्हीं छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है जिनके परिजनों ने लिखित अनुमति दी है।

प्रवेश से पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई

आगरा: छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई
आगरा में सात माह बाद सोमवार को स्कूल खुले। कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यवस्थाओं में कई बदलाव किए गए हैं। 10वीं और 12वीं के छात्र स्कूलों में समय से पहुंचे। छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, वहीं हाथों के साथ-साथ स्कूल बैग को भी सैनिटाइज किया गया। इसके बाद प्रवेश दिया गया।

School Reopen: केंद्र ने दी खुली छूट, जानें UP-MP, बिहार-राजस्थान में कब से खुलेंगे स्कूल - News AajTak

मुरादाबाद में भी सोमवार को 9वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए। स्कूलों में कोरोना के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। गोरखपुर में भी करीब सात महीने के इंतजार के बाद स्कूल खुल गए। 11वीं-12वीं के 50 फीसदी विद्यार्थियों को अभिभावकों की सहमति पर ही स्कूल बुलाया गया। वहीं ऑनलाइन क्लास का संचालन पूर्व की तरह ही जारी है। तीन-तीन घंटे के दो शिफ्ट में पढ़ाई होनी है। प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए जिले के सीबीएसई, आईसीएसई और माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व में ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी।

कोरोना वायरस संक्रमण ने जीवन बदल डाला है। जिस स्‍कूल के गेट पर पहले घुसने को धक्‍का-मुक्‍की और शोरशराबा रहता था। सात महीनेे के बाद जब स्‍कूल के गेट खुले तो न शोर है और न ही धक्‍का-मुक्‍की। बच्‍चे भी कुछ डरे और सहमे से नजर आ रहे हैं। अपने ही दोस्‍तों से गले मिलने का मन था लेकिन सकुचाते हुए दूर से ही ‘हलो’ करते नजर आए। ड्रेस कंपलसरी होने के साथ फेस मास्‍क भी अब ड्रेस का ही अभिन्‍न हिस्‍सा बन चुका है। हालांकि आगरा में पहले दिन स्‍कूल पहुंचे स्‍टूडेंट्स की संख्‍या अपेक्षाकृत कम ही है।

पंजाब में आज से खुलेंगे स्कूल

1. पंजाब में सभी कंटेनमेंट जोन में रहने वाले स्टूडेंट्स और स्टाफ स्कूल को अटेंड नहीं करेंगे।

2. पंजाब में सिर्फ तीन घंटे के लिए स्कूल खोले जाएंगे।

3. एक डेस्क पर एक ही स्टूडेंट बैठ सकेगा।

4. भीड़ को रोकने के लिए स्कूल के सभी गेट प्रवेश और जाने के समय खोले जाएंगे।