बटलर ने चेन्नई के खिलाफ किया जबर्दस्त प्रदर्शन, फिर धोनी से मिले खास गिफ्ट पर हुए गदगद

शारजाह। जोस बटलर के लिए आईपीएल में सोमवार का दिन बेहद खास बन गया। राजस्थान के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सबसे पहले चेन्नई के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली। इसके बाद उन्हें उनके पसंदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से खास गिफ्ट मिला।

अबू धाबी में चेन्नई के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद बटलर धोनी की सात नंबर की सीएसके की जर्सी के साथ दिखे। अपने आदर्श और हीरो से मिले इस गिफ्ट के मिलने पर बटलर के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

बता दें कि इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल ही में बताया था कि धोनी उनके आदर्श हैं और वे उनकी तरह ही बनना चाहते हैं। बटलर ने धोनी को बेहतरीन खिलाड़ी और शानदार इंसान बताया था। उन्होंने कहा था कि वे धोनी की तरह ही दबाव में भी शांत होकर खेलना चाहते हैं और टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेलना चाहते हैं।

बात करें बटलर के बल्लेबाजी की तो उन्होंने चेन्नई के खिलाफ अहम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मैच में मात्र 48 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बटलर ने इस सीजन का अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 98 रनों की अटूट साझेदारी भी निभाई। जोस बटलर को उनकी नाबाद 70 रन की पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बटलर ने कहा, ‘हमने पिछले दो मैच अपने हाथ से जाने दिए थे इसलिए आज जीतना अच्छा लगा। मैं पिछले मैच की तुलना में क्रीज पर अधिक सहज महसूस कर रहा था। यह बहुत अच्छा अहसास है। टी-20 क्रिकेट में खराब फार्म के लिए आप खुद जिम्मेदार होते हो क्योंकि आप बहुत अधिक गेंदों का सामना नहीं करते हो। आप को स्वयं पर विश्वास करना होता है।’ बल्लेबाजी क्रम में पांचवें नंबर पर उतरने के बारे में उन्होंने कहा, ‘अगर हम जीत रहे हैं तो यह अच्छा है। टीम मुझे जिस भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे मैं उसमें खुश हूं।’