परिणाम नहीं प्रक्रिया पर गौर करने की जरूरत – धोनी
आईपीएल CSK की दस मैचों में सातवीं हार पर बोले धोनी – परिणाम नहीं प्रक्रिया पर गौर करने की जरूरत
चेन्नई सुपर किंग्स को सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यह सीएसके की दस मैचों में सातवीं हार है। इसी के साथ तीन बार की चैंपियन रही चेन्नई के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचना भी मुश्किल हो गया। अबू धाबी में राजस्थान के हाथों मैच गंवाने के बाद धोनी ने कहा कि उनकी टीम को परिणाम नहीं बल्कि प्रक्रिया पर गौर करने की जरूरत है और इसके लिए उसे आगे के मैचों में ठोस कदम उठाने होंगे।
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘परिणाम हमेशा आपके अनुकूल नहीं होता है। हमें देखना होगा कि क्या प्रक्रिया गलत थी। परिणाम इस प्रक्रिया का नतीजा होता है। यही सच्चाई है कि अगर आप प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित रखते हो तो परिणाम को लेकर बेवजह का दबाव टीम पर नहीं पड़ता है। हम इससे निबटने का प्रयास कर रहे हैं।’
धोनी ने पहले नौ ओवरों में ही दीपक चाहर (18 रन देकर दो) और जोश हेजलवुड (19 रन देकर एक) का कोटा पूरा करवा दिया था। उन्होंने कहा कि पहली पारी की तरह स्पिनरों को दूसरी पारी में अधिक मदद नहीं मिल रही थी।
धोनी ने कहा, ‘तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही थी। इसलिए मैंने यह देखने के लिए कि गेंद कितना रुककर बल्ले पर आ रही बीच में एक ओवर (रविंद्र) जडेजा को दिया। यह पहली पारी की तरह नहीं था इसलिए मैंने तेज गेंदबाजों से अधिक ओवर करवाए। मुझे नहीं लगता कि स्पिनरों को बहुत मदद मिल रही थी।’
बता दें कि चेन्नई की टीम यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर सिर्फ 125 रन ही बना पायी और सात विकेट से मैच हार गई। उसके अब दस मैचों में केवल छह अंक हैं और वो अंक तालिका में निचले पायदान पर पहुंच गई है। उसे अब अपने कोटे के बचे हुए चार मुकाबले ही खेलने हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन सभी को बड़े रन रेट के साथ जीतना होगा।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सोमवार शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही राजस्थान ने टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई। अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम हर क्षेत्र में चेन्नई पर भारी पड़ी। ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में जिनकी वजह से राजस्थान को रॉयल जीत मिली।