यात्री रायपुर स्टेशन पर गेट क्रमांक 01 एवं 02 से यात्रियों को प्रवेश की मिलेगी सुविधा

रायपुर। भारतीय रेलवे द्वारा रेल यात्रियों, कर्मचारियों एवं देश के नागरिकों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता के लिए पोस्टर, स्टेशनों में पैसेंजर एनाउंस सिस्टम व एलईडी के माध्यम कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता का प्रसार किया जा रहा है । इसके अंतर्गत रायपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में प्रचार माध्यमों से कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है यात्री गाड़ियों की संख्या में भर्ती होने के साथ-साथ स्टेशनों पर यात्रियों के आवागमन की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों में प्रवेश करने हेतु सामाजिक दूरी की अनुपालन हेतु सभी यात्रियों को प्रवेश करते समय निशान (मार्क) बनाए गए हैं ताकि यात्री बारी-बारी से प्रवेश करें । गेट क्रमांक एक भी यात्रियों के प्रवेश के लिये खोल दिया गया है। अब यात्री रायपुर स्टेशन पर गेट क्रमांक 01 एवं 02 से यात्रियों को प्रवेश की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। रायपुर रेल मंडल यात्रियों से अनुरोध करता है कि सामाजिक दूरी, मास्क बार-बार हाथ धोने, का अनुपालन करें।

रीसेंट पोस्ट्स