मुख्यमंत्री बघेल आज से 3 दिवसीय दौरे पर, रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होंगे रवाना
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से तीन दिन के लिए तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. गुरुवार दोपहर एक बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे, वहां पार्टी आलाकमान के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे.
इसके बाद शुक्रवार को मध्य प्रदेश और शनिवार को बिहार का दौरा करेंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा और मध्य प्रदेश में चल रहे उप चुनावों में बघेल कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.
भूपेश बघेल मध्यप्रदेश में माधवराव सिंधिया के गढ़ ग्वालियर के धामनी विधानसभा क्षेत्र के सिहोनिया जाएंगे.
वहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद दतिया होते हुए पंडोखर (भांडेर विधानसभा) पहुंचेंगे. शाम पांच बजे ग्वालियर लौटेंगे. ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में दो कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री बघेल शनिवार को बिहार में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगे. वहां नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में 11.20 बजे उनकी पहली चुनावी आम सभा होगी. दूसरी आमसभा खगड़िया जिले की बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे होगी. सीएम वहां से भागलपुर के कहलगांव में तीसरी चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पटना लौट जाएंगे.