कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही मिलेगी दशहरा के रस्मों में शामिल होने की अनुमति

बस्तर। बस्तर जिले कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने हेतु किये जा रहे सघन सर्वे कार्य के अंतर्गत टेस्टिंग एवम सैंपलिंग कार्य को बेहतर तरीके करने हेतु आज 21 अक्टूबर को कलेक्टर जगदलपुर के आस्था कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कोविड प्रभारी एवम डिप्टी कलेक्टर सुश्री गीता रायस्त एवम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के चौधरी एवं अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे। बैठक में सघन जांच अभियान के कार्य की विस्तृत समीक्षा की गयी। बस्तर दशहरा उत्सव के दौरान विभिन्न रस्मों में शामिल होने के लिए चिन्हित लोगों को जांच के उपरांत उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

रीसेंट पोस्ट्स