सभी कर्मचारी सुरक्षा किट का उपयोग कर कार्य करें-महापौर

 

दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज पांच वार्डो में जाकर वार्ड पार्षदों के साथ 130 सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ सुरक्षा किट प्रदान किया गया। विधायक अरुण वोरा जी की पहल व मार्गदर्शन में महापौर द्वारा अपने निधि से निगम कर्मचारियों को फेस शिल्ड, मास्क, साबून, सेनेटाईजर, गिलोय काढ़ा आदि सुरक्षा किट प्रदान किया जा रहा है । इस कड़ी में आज कसारीडीह आदर्श नगर वार्ड, पद्मनाभपुर वार्ड, गुरुघासीदास वार्ड, केलाबाड़ी वार्ड, सुराना कालेज वार्ड के सफाई कर्मचारियों को उनके वार्डो में जाकर उन्हें सुरक्षा किट देकर कहा कि आप सभी सुरक्षा किट का उपयोग कर अपना कार्य करें। उन्होनें कहा कोरोना का संकट अभी टला नहीं हैं इसलिए सावधानी रखना आवश्यक है । आप सभी शहर की गंदगी की सफाई कर हमें सुरक्षित रखते हैं तो आपकी सुरक्षा की चिंता करना हमारा दायित्व हैं आप सभी को अपने आप को सुरक्षित रहकर कार्य करना हैं इसलिए यह सुरक्षा किट दी जा रही है। इसका उपयोग अवश्य करें और सुरक्षित रहें । सुरक्षा किट वितरण के दौरान वित्त प्रभारी दीपक साहू, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, पार्षद कमला शर्मा, प्रकाश जोशी, एल्डरमेन अजय गुप्ता, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, कुलेश्वर साहू, मनोज चंदकार, स्वास्यि अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, एवं सुमित वोरा, संजय डहरवाल, दरोगा प्रताप सोनी व अधिक संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे ।