जल्द प्रारंभ होगा दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविद्याल, सभापति यादव ने की कुलपति से चर्चा

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के समस्त पशुपालकों को उनके पशुओं के स्वास्थ्य का ईलाज कराने की बेहतर सुविधा जल्द मिलेगी । शहर की जनता को बीमार होने वाली पशुओं और दुर्घटनाग्रस्त मवेशियों की ईलाज के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है । नगर पालिक निगम दुर्ग के सभापति राजेश यादव के प्रयास से शहर में महिला समृद्धि बाजार के बाजू निर्मित दाऊ वासुदेव चंद्राकर छत्तीसगढ़ कामधेनू विश्वविद्यालय जल्द प्रारंभ होने जा रहा है । इस संबंध में सभापति यादव जी ने विश्वविद्यालय के कुलपति एन.पी. दक्षिणकर, विद्यालय के डीन शैलेंद्र कुमार तिवारी, डॉक्टर एस. के. मेथी से चर्चा की है ।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग शहर में पशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जिला पशु चिकित्सालय स्थापित है परंतु शहर के पशुपालकों को अस्पताल में पशुओं की स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था के अभाव में परेशानी उठानी पड़ती है सभापति यादव ने बताया । दाऊ वासुदेव चंद्राकर छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय के प्रारंभ हो जाने से बीमार होने वाल पशुओं और दुर्घटना के शिकार होने वाली मवेशियों को इस विश्वविद्यालय में सर्व सुविधा युक्त चिकित्सा लाभ प्राप्त होगा । उन्होंने बताया दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय में बीमार पशुओं के ईलाज के लिए ऑपरेशन थिएटर ओपीडी अनुभवी चिकित्सक एवं अनुसंधान केंद्र स्थापित किया गया है जहां पशुओं को इसकी सुविधा मिलेगी वही पशु चिकित्सा के क्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इसका बेहतर लाभ मिल सकेगा । उन्होंने बताया शहर में पशुओं की चिकित्सा सुविधा को ध्यान में रखते हुए दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय का उद्घाटन विधिवत किया जाएगा परंतु कार्य की आवश्यकता को देखते हुए इसे लगभग 10 दिनों के अंदर प्रारंभ कर दी जाएगी । इस दौरान शहर जिला कांग्रेस महामंत्री अजय शर्मा व अन्य उपस्थित थे ।