भिलाई ब्रेकिंग: पीएम रिपोर्ट में गला दबाने और जहर देने की बात साबित नहीं, फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

दुर्ग-भिलाई। सुपेला के न्यू कृष्णा नगर इलाके में रहने वाले चचेरे भाई-बहन एश्वर्या और श्रीहरि हत्याकांड में पीएम रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट ने पुलिस की थ्योरी ही पलट दी है।

रिपोर्ट में यह साबित नहीं हो रहा है कि दोनों की हत्या गला दबाकर और जहर देने से हुई। इससे जांच तो प्रभावित होगी। साथ ही आरोपियों को इसका फायदा भी मिल सकता है।

पुलिस का दावा है कि इससे जांच पर असर नहीं पड़ेगा। हमें फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। पीएम रिपोर्ट में नो डेफिनेट ओपिनियन से हत्या की गुत्थी उलझ गई है। अब पुलिस की जांच फॉरेंसिक की डीएनए रिपोर्ट और शव जलाने के लिए उपयोग किया गए कैमिकल की रिपोर्ट पर टिक गई है। जबकि 11 अक्टूबर को हत्या के बाद ऐश्वर्या के सगे भाई चरण और चाचा के.रामू को गिरफ्तार किया था।

सुपेला पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट मिल गई है। इसमें डॉक्टर ने नो डेफिनेट ओपिनियन लिखा गया है। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के बाद दावा किया था कि आरोपियों ने पहले चचेरे भाई बहन को जहर पिलाया।

इसके बाद गला दबाकर मार दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए कार से शिवनाथ नदीं किनारे ले गए और कैमिकल छिड़कर आग लगा दी। जलाने के लिए लकड़ी और साइकिल के टायर का भी उपयोग किया था।

पुलिस ने शंका जाहिर की थी जलाने के लिए केरोसीन का उपयोग किया गया था। पुलिस ने नदीं किनारे छानबीन के बाद केरोसीन डिब्बे का ठक्कर भी जब्त किया था।