AIMIM प्रमुख ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा, अगर बिहार में सत्ता नहीं मिलेगी तो क्या वैक्सीन नहीं देंगे

पटना(एजेंसी)। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव में कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा पीएम कम से कम ये बता दें कि इंसान की ज़िंदगी चाहे बिहार, यूपी या गुजरात की हो संविधान के लिहाज़ से सभी की ज़िंदगी बराबर है तो किस तरह की राजनीति पीएम कर रहे हैं कि सत्ता मिलने पर ही वैक्सीन दी जाएगी। अगर सत्ता नहीं मिलेगी तो क्या वो वैक्सीन नहीं देंगे। प्रधानमंत्री बिहार की जनता को ये क्यों नहीं बताते कि उन्होंने 5 साल पहले 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था उसमें से बिहार की जनता को कितना दिया गया,वो ये क्यों नहीं बताते कि उनकी सरकार ने हेल्थ विभाग को जो पैसे दिए थे उसमें से 60% पैसा बिहार सरकार ने खर्च क्यों नहीं किया।

रीसेंट पोस्ट्स