30 लाख रूपये फिरौती की मांग करने वाला फरार अपरहण का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी, प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन आर.के.मिश्रा को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने एवं अपहृत आमिर सोहेल को सकुशल बरामद करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा प्रकरण में 03 आरोपी आमीन अली, पीयूष रायचूरा एवं फ्रांसीस मांझी को गिरफ्तार कर अपहृत आमिर सोहेल को सकुशल बरामद किया गया था।
प्रकरण का एक आरोपी संदीप ध्रुव घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। टीम द्वारा आरोपी की लगातार पतासाजी करते हुये उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही किया जा रहा था इसी दौरान आरोपी की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर टीम द्वारा आरोपी संदीप ध्रुव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी- संदीप ध्रुव पिता मनराखन ध्रुव उम्र 28 साल निवासी डब्ल्यू आर एस कालोनी खमतराई रायपुर।

रीसेंट पोस्ट्स