वृंदावन रेस्टारेंट और स्वरुप टाकीज का किया गया नापजोक, असिसमेंट से निगम के टैक्स में डेढ़ से दो लाख की हुई वृद्धि
दुर्ग। शहर में बड़े व्यवसायिक काम्पलेक्स, परिसर, दुकानों आदि का नया असिसमेंट के लिए निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा गठित दल के सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, बाजार प्रभारी थान सिंग यादव, सहा0 राजस्व निरीक्षक शशी यादव तथा स्पैरो के अविनाश कुमार ने आज पुलगांव वार्ड में स्थित वृंदावन रेस्टारेंट एवं स्टेशन रोड में गुरुद्वारा के आगे स्वरुप टाकीज की संपत्ति का नापजोक कर अतिरिक्त निर्माण का असिसमेंट किया गया। जिसमें 1.50 लाख से 2.50 लाख की वृद्धि हुई है। संपत्तियों के मालिकों को नया असिसमेंट के अनुसार गणना की गई राशि निगम में जमा करना होगा। निगम सीमा क्षेत्र के एैसे सभी बड़े व्यवसायिक काम्पलेक्स, परिसरों, दुकानों आदि का असिसमेंट निगम द्वारा निरंतर जारी रहेगा।
इस संबंध में आयुक्त ने बताया कि निगम के टैक्स वसूली एजेंसी द्वारा जानकारी दी गई है कि वार्ड 1 से 60 वार्डो का निरीक्षण कर निर्मित भवनों, काम्पलेक्स, व्यवसायिक परिसरों व अन्य निर्माण का असिसमेंट किया जाना है। बहुत से करदाताओं द्वारा स्वनिर्धारण कर असिसमेंट नहीं कराया जा रहा है। उन्होनें बताया बहुत से लोगों के द्वारा सही जानकारी स्व विवरणी में नहीं भरा गया है जिसकी जांच की जा रही है एैसे करदाताओं के भवनों, व्यवसायिक परिसरों में किये गये अतिरिक्त निर्माण का निरीक्षण किया जा है। आयुक्त श्री बर्मन ने शहर के समस्त करदाताओं से अपील कर कहा है कि वे अपने संपत्ति का स्व-विवरणी जल्द से जल्द भर कर कड़ी कार्यवाही से बचें ।
उल्लेखनीय है कि आज वृंदावन रेस्टारेंट के मालिक कमलेश कौर/बलवंत सिंग अरोरा के संपत्तियों का असिसमेंट किया गया जिसमें वे पूर्व में 1,39,302 रु0 संपत्तिकर जमा कर रहे थे असिसमेंट के बाद उनका डिमांग अब 4,23,369 रु0 हो गया है । इसी प्रकार स्वरुप टाकीज के मालिक नेमीचंद नाहर द्वारा पूर्व में 1,06596 रु0 जमा किया जा रहा था असिसमेंट के बाद अब 2,86147 रु0 हो गया है जिन्हे जल्द से जल्द जमा करने मालिकों से कहा गया है। अतः समस्त बड़े करदताओं से अनुरोध है कि वे अपने संपत्ति का स्व-विवरणी भरवाकर निगम का टैक्स समय पर जमा करें।