हाथरस केस: CBI ने 3 आरोपियों के परिजनों से की पूछताछ, चश्मदीद के अलावा और दो घरों में भी गई टीम

हाथरस। सीबीआई की टीम शुक्रवार को फिर बिटिया के गांव पहुंची। टीम वहां करीब चार घंटे तक रही। टीम ने घटनास्थल का फिर कुछ देर के लिए निरीक्षण किया। तीन आरोपियों के परिजनों के अलावा बिटिया के पड़ोसियों से भी पूछताछ की।

टीम खुद को घटना का चश्मदीद बताने वाले छोटू के घर भी गई और उससे भी पूछताछ की। बिटिया के प्रकरण में सीबीआई की टीम लगातार जांच-पड़ताल कर रही है। टीम कई बार बिटिया के गांव जाकर निरीक्षण और पूछताछ कर चुकी है।

टीम शुक्रवार को फिर बिटिया के गांव पहुंची। सबसे पहले तो टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहां टीम ने खेत स्वामी सोम सिंह को भी बुलवा लिया और छानबीन की। तदुपरांत टीम ने बिटिया के पड़ोसी घर जाकर पूछताछ की।

यह लोग बिटिया के परिवार से ही हैं। उसके बाद टीम ने गांव के एक अन्य घर में जाकर पूछताछ की। यह परिवार एक आरोपी, जोकि नाबालिग है, का रिश्तेदार बताया जाता है।

टीम खुद को घटना का चश्मदीद बताने वाले छोटू के घर भी गई और वहां भी पूछताछ की। इसके अलावा टीम तीनों आरोपियों संदीप, रामू औररवि के घर भी गई। इनके परिजनों से फिर काफी देर तक पूछताछ की। करीब चार घंटे बाद टीम वहां से लौट आई।

 

रीसेंट पोस्ट्स