बजरंग दल ने किया शक्ति का आह्वान एवं शस्त्र पूजन

दुर्ग। शक्ति ,विश्व मंगल एवं संपन्नता का त्यौहार नवरात्रि एवं विजयदशमी जो कि शक्ति के पर्व के रूप में मनाया जाता है बुराई पर अच्छाई की ,अंधेरे से उजाले की एवं अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का प्रतीक माना जाता है एवं बड़े हर्षोल्लास से पूरे विश्व में मनाया जाता है । आज ही के दिन देश, धर्म एवं समाज के हित के लिए अधर्म का विनाश का यह त्यौहार है मनाया जाता है।
हर वर्ष की भांति विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा भी इस दिवस पर शक्ति का आह्वान एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया जाता रहा है एवं इस वर्ष भी यह कार्यक्रम नया बस स्टैंड दुर्ग में आयोजित किया गया । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल समाज, धर्म एवं गोवंश की सेवा सुरक्षा संस्कार में हमेशा तैयार खड़ा पाया जाता है। इन सब का संवर्धन एवं इन सब की रक्षा का दायित्व पिछले कई दशकों से निभाया जाता रहा है एवं आगे भी निभाया जाता रहेगा ।शक्ति पर्व के रूप में शक्ति के आह्वान के रुप में हर वर्ष बजरंग दल द्वारा शस्त्रों का पूजन विधिवत मंत्रोच्चारण, पुष्प अर्पण एवं आरती से किया जाता है। इस वर्ष भी उसी तारतम्य में पूजा अर्चना कर शस्त्रों को विधिवत शक्ति स्वरूप मानते हुए प्रतिज्ञा ली गई कि जब भी धर्म ,समाज एवं गोवंश पर कोई भी किसी तरह का आघात करेगा तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हमेशा इसके विरुद्ध कटिबद्ध होकर तैयार खड़ा रहेगा
नए बस स्टैंड के माता जी की मूर्ति के सामने यह कार्यक्रम किया गया जिसमे शस्त्र पूजन,जस गीत एवं माताजी की आरती भी की गई एवं इसमें दुर्गा वाहिनी की बहने एवं मातृशक्ति भी रहे और जिसका मार्गदर्शन प्रान्त संयोजक रतन यादव ने किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला मंत्री देवाशीष घोष ने किया एवं संचालन कर्ता के रूप में जिला संयोजक अपूर्व सिंह,जिला सह संयोजक मयंक उमरे,जिला सत्संग प्रमुख विनय यादव,जिला छात्र प्रमुख कुशल शर्मा,जिला सुरक्षा प्रमुख रघुवीर साहू,जिला अखाड़ा प्रमुख चंदन यादव,जिला गौरक्षा प्रमुख ऋषभ जैनअहिल्या यादव,गायत्री डोटे ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विभाग सह मंत्री अनिल सिंह गुर्जर,गौतम जैन,शैलेन्द्र परिहार,रितेश वर्मा,आशीष वर्मा,बबलू सिंह,मनदीप सिंह,रिशु साहनी,जसप्रीत सिंह,मुन्ना ठाकुर,बंटी पवार,राकेश शिंदे,अभिषेक मनहरे,ऊदल वाल्मीकि,कलविंदर सिंह,दक्ष शर्मा,वैभव पटोरिया समेत अन्य बजरंगी उपस्थित रहे।